दैनिक सांध्य बन्धु कटनी। विजयराघवगढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड पर पता बदलकर पंजाब का पता दर्ज कर दिया गया। इस चौंकाने वाली घटना के बाद विधायक ने साजिश की आशंका जताई और मामले की तुरंत जांच की मांग की है।
मामला तब सामने आया जब बैंक के अधिकारी उनके घर पहुंचे और आधार कार्ड की जांच की। आधार कार्ड पर दर्ज पता पंजाब के मोहाली का था, जबकि तस्वीर संजय पाठक की थी। इस घटना के बाद विधायक ने पुलिस को सूचित किया।
कटनी पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद पता चला कि दिल्ली के कुछ व्यक्तियों द्वारा यह कांड किया गया था। विधायक पाठक ने इस मामले को लेकर पुलिस से गहराई से जांच करने का अनुरोध किया और अपने परिवार के अन्य सदस्यों के आधार कार्ड की भी जांच करवाई।
विधायक ने बताया कि उनके फोन पर ओटीपी आया था, लेकिन बिना उसका उपयोग किए ही आधार कार्ड का पता बदल दिया गया। उन्होंने पहले भी कुछ लोगों द्वारा पीछा किए जाने की शिकायत की थी, जिससे साजिश की संभावना और मजबूत हो जाती है।
कटनी के एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि विधायक की शिकायत पर आधार कार्ड में बदलाव करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। हालांकि, जांच में अभी आरोपी के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।