दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। मंगलवार शाम सिरोल थाना क्षेत्र के हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई और उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
आंतरी के खैरवाया गांव के निवासी 40 वर्षीय रामबरन माहौर अपने दोस्तों खेमराज माहौर और पवन कुशवाह के साथ देवता नहलाने के लिए मुरैना जा रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य ट्रैक्टर-ट्रॉली में थे, जबकि रामबरन और उसके दोस्त बाइक पर आगे चल रहे थे। इंपीरियल रिसोर्ट के पास पीछे से आ रहे ट्रक (MP07 ZQ-0361) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों उछलकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
सिरोल थाना प्रभारी आलोक भदौरिया अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद रामबरन माहौर को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके दोनों दोस्तों का इलाज जारी है।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।