Jabalpur News: विजयनगर दशहरा चल समारोह 14 अक्टूबर को, आकर्षक झांकियों के साथ निकलेगा जुलूस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजयनगर में इस वर्ष का दशहरा चल समारोह 14 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। प्रतिवर्ष की तरह, यह जुलूस नवरात्रि के बारहवें दिन निकाला जाएगा। इस बार चल समारोह में 15 आकर्षक प्रतिमाएं शामिल होंगी, जिनमें श्री राम दरबार, बाहुबली महादेव, गोरिल्ला, 51 मुख वाली महाकाली, और महाबली बजरंगबली की प्रमुख झांकियां होंगी।

चल समारोह एकता चौक से शाम 5:00 बजे प्रारंभ होगा और दीनदयाल चौक से होता हुआ दमोह नाका होते हुए हनुमान ताल तक पहुंचेगा।

आज की बैठक में चल समारोह के प्रमुख संयोजक जितिन राज, अध्यक्ष मनीष खरे, और सदस्य गोलू चौरसिया, आशुतोष शुक्ला, अभिषेक रैकवार, सोनू कुकरेले सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post