MP News: लेड एसिड बैटरी इम्पोर्ट में टैक्स चोरी पर उद्योगपतियों की शिकायत

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शहर के उद्योगपतियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर चाइना से इम्पोर्ट हो रही लेड एसिड बैटरियों में हो रही टैक्स चोरी की शिकायत की है। उनका आरोप है कि 700 रुपए की बैटरी को मात्र 150 रुपए कीमत बताकर इम्पोर्ट किया जा रहा है, जिससे सरकार को भारी टैक्स नुकसान हो रहा है।

उद्योगपतियों का कहना है कि इससे स्थानीय बैटरी निर्माण उद्योगों को कड़ी चुनौती मिल रही है और लगभग 40,000 से ज्यादा लोगों के रोजगार पर खतरा मंडरा रहा है। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र के अध्यक्ष योगेश मेहता ने सरकार से इस इम्पोर्ट पर प्रतिबंध लगाने और एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की मांग की है, ताकि देश के सूक्ष्म उद्योगों को बचाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post