News Update: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का सरकारी आवास खाली कराया गया, भाजपा पर आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का सरकारी आवास जबरन खाली कराए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, देश के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री का आवास इस तरह से खाली कराया गया है। आरोप लगाया गया है कि भाजपा के इशारे पर उपराज्यपाल (एलजी) ने यह कार्रवाई की, जिसमें मुख्यमंत्री का सामान आवास से बाहर निकाला गया।

PWD की टीम ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर डबल लॉक लगा दिया। बताया जा रहा है कि एलजी की तरफ से भाजपा के किसी बड़े नेता को यह आवास आवंटित करने की योजना है। भाजपा की ओर से शिकायत की गई थी कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास खाली तो किया था, लेकिन उसे PWD को हैंडोवर करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी। मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना सामान पहले ही यहां शिफ्ट कर लिया था, जिसे अब निकलवा दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post