Jabalpur News: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रांझी खमरिया द्वारा किया गया संगोष्ठी का आयोजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर रांझी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र कुशवाहा ने बताया कि इस अवसर पर वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्थापित शांति, अहिंसा, गरीबों की सेवा, और समाजिक सुधारों पर आधारित मूल्यों पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने गांधी जी के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम के योगदान को याद करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

साथ ही, लाल बहादुर शास्त्री जी के "जय जवान, जय किसान" के नारे को देश के विकास में महत्वपूर्ण बताते हुए उनके विचारों को देश हित में आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया ।

इस अवसर पर  संगठन मंत्री आशुतोष वत्स, नेम सिंह, जगतमणि चतुर्वेदी, जग्गू विश्वकर्मा,अशोक बर्मन रामदास यादव,राजू कनौजिया, आलोक भट्ट, नारायण गुप्ता, जुम्मन प्रसाद, चंदू जैन, तेजी लाल वंशकार, गोविंद दास अहिरवार, सुभाष पटेल, राकेश चक्रवर्ती, निर्मला खन्ना,कांधी, निक्की एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं क्षेत्र जन उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post