दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। छोलामंदिर इलाके में मंगलवार रात को छठवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अंकित साहू (12), जो विद्या सागर स्कूल में पढ़ता था, ने अपने छोटे भाई (बुआ के बेटे) से परीक्षा में फेल होने या खराब प्रदर्शन की स्थिति में जान देने की बात कही थी। घटना के समय उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे।
अंकित के पिता ने रात आठ बजे घर लौटने पर मेन गेट अंदर से बंद पाया। पड़ोसियों और परिजनों की मदद से गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया, जहां अंकित का शव दुपट्टे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक का छोटा भाई बताता है कि अंकित पढ़ाई में कमजोर था और परीक्षा के परिणाम को लेकर काफी चिंतित था। परिवार ने इस तरह की किसी समस्या का पहले कभी जिक्र नहीं किया था। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, और अंकित मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं करता था।