दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम जबलपुर की अतिक्रमण और सफाई शाखा में ठेका श्रमिक प्रदाता एजेंसियों द्वारा अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपर आयुक्त विद्यानंद बाजपेई को ज्ञापन सौंपा। युवक कांग्रेस द्वारा दी गई इस शिकायत में इन एजेंसियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।
प्रदेश महासचिव रिज़वान अली कोटी ने बताया कि बर्फानी सिक्योरिटीज और एक्स-सर्विसमैन ठेका श्रमिक प्रदाता एजेंसियाँ निगम के अतिक्रमण शाखा में 55-55 श्रमिक देने के अनुबंध के बावजूद निर्धारित संख्या से कम श्रमिक उपलब्ध करा रही हैं। इसके बावजूद ये एजेंसियाँ पूरे श्रमिकों का वेतन निगम से वसूल रही हैं, जिससे निगम को आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने मांग की कि ठेका श्रमिकों का दस्तावेजों सहित भौतिक सत्यापन कराया जाए, जिससे एजेंसियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके।
इसके अतिरिक्त, संगठन के पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में अतिक्रमण शाखा के एक ठेका श्रमिक नीलप्रकाश उर्फ सोनू का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान ज़ब्त किए गए सामान को अपने घर में रखवा रहा था। इस घटना के बावजूद नीलप्रकाश पर न तो कोई कार्यवाही हुई, न ही उसे हटाया गया। वह अब भी एक्स-सर्विसमैन ठेका एजेंसी में उच्च पद पर बना हुआ है।
इस अवसर पर कपिल भोजक, ज़फर खान, बादल पंजवानी, शाहनवाज़ अंसारी, सिकंदर खान, एजाज़ अंसारी, अदनान अंसारी, जमाल नियाज़ी, इमरान अब्बास, शफ़ी खान सहित कई युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।