दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पाटन में राजकुमार पटैल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बेटे आजाद पटैल पर 3 नवंबर की रात कृषि उपज मंडी में जानलेवा हमला किया गया। राजकुमार पटैल ने बताया कि उनका बेटा आजाद अपने ड्राइवर भोजराज के साथ मक्का बेचने मंडी आया था। इसी दौरान उनके गांव का युवक सूर्यकांत पटैल भी मक्का बेचने मंडी पहुंचा और रात लगभग 11 बजे आजाद के ट्रैक्टर के सामने आकर खड़ा हो गया। उसी समय एक स्कॉर्पियो कार (क्रमांक एमपी 18 सी 3257) आई जिसमें से दो युवक बाहर निकले।
सूर्यकांत पटैल ने उन्हें इशारा कर आजाद की पहचान करवाई और पुरानी दुश्मनी का हवाला देते हुए उसे मारने को उकसाया। इसके बाद उन दो युवकों ने आजाद को ट्रैक्टर से नीचे खींचा और सूर्यकांत ने लाठी से आजाद पर हमला किया, जिससे उसकी आंख के पास और पैर में गंभीर चोटें आईं। तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
इस घटना पर थाना पाटन में धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।