दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मदनमहल में एक युवक पर हमले का मामला सामने आया है। 25 वर्षीय अन्नू राजपूत, निवासी साई नगर माण्डवा बस्ती, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह वेटर का काम करता है। वह अपने दोस्त सोनू चौधरी और अंकित ठाकुर के साथ अपने पुराने घर के पास लाला होटल के पास बैठा था। इस दौरान माण्डवा बस्ती के दीपक पासी ने पुरानी रंजिश के चलते उससे गाली-गलौज की और धमकी देते हुए उसके वायें गाल पर लोहे की नुकीली चीज से हमला कर उसे घायल कर दिया।
जब सोनू और अंकित ने बीच-बचाव किया, तो दीपक ने जान से मारने की धमकी दी। अन्नू की शिकायत पर पुलिस ने धारा 296, 118(2), और 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।