Jabalpur News: मोहम्मद सिकंदर मंसूरी से अवैध कच्ची शराब की खेप बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी क्षेत्र के पंचमपुरा वार्ड नम्बर 8 में पुलिस को विश्सनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मोहम्मद सिकंदर मंसूरी अवैध कच्ची शराब बेचने के इरादे से खड़ा है और ककरेहटा गांव की ओर जाने वाला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल ककरेहटा रोड पर हिरन नदी पुल के पास छापा मारा।

जांच के दौरान, पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति प्लास्टिक की कुपिया लिए सड़क पर जा रहा था। पुलिस को देखते ही वह भागने का प्रयास करने लगा, परंतु घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद सिकंदर मंसूरी (उम्र 23 वर्ष) निवासी पंचमपुरा कटंगी बताया। कुपिया में लगभग 5 लीटर अवैध कच्ची शराब पाई गई, जिसमें तीक्ष्ण गंध आ रही थी और मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक मानी जा रही थी।

पुलिस ने आरोपी से 5 लीटर जहरीली कच्ची शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) और 49(ए) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post