Jabalpur News: अवैध शराब बिक्री से तंग आकर शराब दुकानदार ने शासन को किया लाइसेंस सरेंडर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुराना मोटर स्टैंड स्थित शराब दुकानों के संचालक सुरेन्द्र जयसवाल ने अपनी तीनों कम्पोजिट शराब दुकानें शासन को सरेंडर कर दी हैं। 4 तारीख से इन दुकानों का संचालन अब शासन द्वारा किया जा रहा है। सुरेन्द्र जयसवाल का कहना है कि दुकान के आसपास अवैध शराब तस्कर शराब बेच रहे हैं, जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा था। जयसवाल ने आरोप लगाया है कि अवैध शराब बिक्री की शिकायत पुलिस और आबकारी विभाग में कई बार की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस स्थिति के चलते उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post