दैनिक सांध्य बन्धु वॉशिंगटन। अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है, जहां राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी से भारतवंशी कमला हैरिस आमने-सामने हैं। कमला हैरिस, जो वर्तमान में अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं, डोनाल्ड ट्रम्प के मुकाबले में हैं, जो 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, वोटिंग के दौरान पेन्सिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन, और मिशिगन जैसे प्रमुख स्विंग स्टेट्स में भारी बारिश हो रही है। यह खराब मौसम वोटरों की संख्या पर प्रभाव डाल सकता है, जबकि कमला हैरिस के लिए दक्षिण भारत में लोग उनकी जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
प्रसिद्ध उद्योगपति और चुनाव में ट्रम्प का समर्थन कर रहे इलॉन मस्क ने कहा कि यदि ट्रम्प हारते हैं, तो यह अमेरिका का आखिरी चुनाव हो सकता है। मस्क ने अपने बयान में कहा कि यदि ट्रम्प नहीं जीते, तो देश में लोकतांत्रिक सिस्टम खतरे में पड़ सकता है, और सिर्फ एक ही पार्टी का दबदबा रह जाएगा।
चुनाव के ठीक पहले ट्रम्प ने मिशिगन में अपनी आखिरी रैली में भाषण दिया। उन्होंने अपने समर्थकों से आग्रह किया कि वे घरों से निकलकर मतदान करें। ट्रम्प ने कहा, "मेरा मुकाबला कमला हैरिस से नहीं, बल्कि डेमोक्रेटिक पार्टी के 'शैतानी सिस्टम' से है।"
CNN के मुताबिक, इस चुनाव में अब तक करीब 8.2 करोड़ यानी 40% से अधिक वोटर्स ने पहले ही पोस्टल वोटिंग के जरिए अपने वोट डाल दिए हैं।