Jabalpur News: ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने किया नमन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय दादा ईश्वरदास रोहाणी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जबलपुर में महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू के नेतृत्व में एम्पायर तिराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके द्वारा किए गए जनसेवा एवं जनहित के कार्यों को भावपूर्ण स्मरण किया गया।

इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, माइकल कपूर, नंद कुमार यादव, राजेश दिवेदी, राजेश मिश्रा, रजनीश यादव, रंजीत पटेल, अतुल चौरसिया, डॉ. जयराम तिवारी, चित्रकात शर्मा, शुभम अवस्थी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व. ईश्वरदास रोहाणी के द्वारा समाज के लिए किए गए अमूल्य योगदान को याद किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज और प्रदेश के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post