दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सुहागी के वार्ड नंबर 77 के निवासी, जिनमें एक दिव्यांग भी शामिल है, आज कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे और सड़क एवं नाली निर्माण की गुहार लगाई। मुस्की पटेल, आनंद पटेल, बबलू ठाकुर, राकेश सेन, और प्रीतम चौधरी ने बताया कि वे कई वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की टीम केवल नाप लेकर लौट जाती है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले चालीस वर्षों में स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि उनके घर अब सड़क से तीन फुट नीचे हो गए हैं। दिव्यांग ने कहा कि सड़क पर निकले पत्थरों से रास्ता खतरनाक हो गया है, विशेष रूप से रात में गिरने का डर बना रहता है। निवासियों ने कलेक्टर से जल्द से जल्द सीमेंटीकरण और नाली निर्माण कराने की अपील की है, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
Tags
jabalpur