Jabalpur News: जबलपुर में डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसान, भारतीय किसान संघ ने कालाबाजारी का लगाया आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के पनागर तहसील में डीएपी खाद की कमी के कारण किसान सुबह तीन बजे से खाद वितरण केंद्रों के सामने लाइन में लगने को मजबूर हैं। कई किसानों ने लाइन में खड़े होने के बजाय अपनी बही और आधार कार्ड रखकर अपनी जगह सुरक्षित की।

भारतीय किसान संघ का आरोप है कि सरकारी केंद्रों पर खाद न मिलने के कारण निजी दुकानों में डीएपी की कालाबाजारी हो रही है, जहाँ यह 1350 रुपए की जगह 1800-2000 रुपए प्रति बैग बेचा जा रहा है। संघ के प्रांत महामंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि खाद वितरण व्यवस्था चरमरा गई है और प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की।

किसानों का कहना है कि खाद वितरण में हो रही देरी से फसल उत्पादन पर असर पड़ सकता है। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष रामदास पटेल ने प्रशासन से पर्याप्त खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने और नकली खाद बेचने वाले इनपुट डीलरों पर कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post