MP News: मां के सामने कार ने 8 साल के बेटे को मारी टक्कर, 24 घंटे बाद मासूम की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के बड़ागांव इलाके में एक दर्दनाक हादसे में 8 साल के मासूम मुनेश को तेज रफ्तार कार ने उसकी मां के सामने टक्कर मार दी। दीपावली के बाद भाईदूज पर अपने मामा के घर आए मुनेश और उसकी मां सुमन वापस घर लौट रहे थे। हाईवे पर खड़े मुनेश को कार (HR98 G-9225) ने इतनी तेज टक्कर मारी कि वह हवा में उछलकर सड़क पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

मां सुमन और परिवार के लोग तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। 24 घंटे जिंदगी से जूझने के बाद मासूम ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post