News Update: "बांटने वाले भी तुम, काटने वाले भी तुम" - खड़गे

दैनिक सांध्य बन्धु रांची। झारखंड चुनावी मैदान में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए। योगी ने कहा कि "जब भी बंटे हैं, बेरहमी से कटे हैं," और एकता की आवश्यकता पर जोर दिया। इस पर खड़गे ने पलटवार करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर समाज को बांटने का आरोप लगाया।

योगी आदित्यनाथ ने झारखंड के कोडरमा और बड़कागांव में जनता से अपील की कि जाति के नाम पर न बंटें। उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं का समर्थन करते हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने जनता से एकता बनाए रखने की अपील की।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रांची में सभा को संबोधित करते हुए योगी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। खड़गे ने कहा, "बांटने वाले भी तुम हो और काटने वाले भी तुम हो।" उन्होंने इसे बीजेपी-आरएसएस का एजेंडा करार देते हुए जनता से अपील की कि वह इस "शोषणकारी" नीतियों का मुकाबला करें।

योगी ने अपने भाषण में झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम का भी जिक्र किया, जिनके सहयोगियों के ठिकानों से करोड़ों की नकदी जब्त की गई थी। ईडी की छापेमारी में 35.23 करोड़ रुपए की नकदी मिलने का आरोप लगाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post