दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट की घटना सामने आई है। ग्राम गांधीग्राम बुढ़ागर गोसलपुर के निवासी रमाकांत कोरी (32) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने चाचा राजेन्द्र कोरी, जो केवलारी भैंसदेही में रहते हैं, के पास धान कटाने गया था। इस दौरान, दोपहर करीब 3 बजे, पुराने विवाद के कारण रोहित कोरी और मोहित कोरी ने उसे गाली-गलौज करते हुए अचानक सिर पर ईंट से हमला कर दिया। रमाकांत की चीख सुनकर उसके चाचा राजेन्द्र बीच-बचाव करने आए, परंतु उन पर भी रोहित कोरी ने ईंट से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। बीच-बचाव के दौरान रमाकांत की चाची और दादी को भी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने इस मामले में धारा 296, 118(1), 351(2), और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।