दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में चार माह की गर्भवती महिला तीसरी मंजिल से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के भाई ने अपने जीजा, उसकी पहली पत्नी, सास, और देवरानी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी बहन को छत से धक्का दिया।
घटना झांसी रोड थानाक्षेत्र के कोठी गांव की है, और चार दिन पहले घटित हुई थी। रचना कुशवाह नाम की महिला, जो पिछोर गतारी गांव की निवासी है, की शादी इसी वर्ष फरवरी में बबलू कुशवाह के साथ हुई थी। रचना और बबलू दोनों ही पहले से शादीशुदा थे और उन्होंने एक-दूसरे से तलाक लेने का दावा किया था। भाई का कहना है कि बबलू ने झूठ बोलकर शादी की थी और पहली पत्नी रानी को तलाक देने का झूठा दावा किया था।
दीपावली के अगले दिन 1 नवंबर को रचना और बबलू के बीच पहली पत्नी रानी के दिवाली मनाने को लेकर विवाद हुआ, जिससे झगड़ा हुआ। भाई का आरोप है कि इसी विवाद के बाद बबलू, रानी, सास कमला बाई, और देवरानी ने मिलकर रचना को छत से धक्का दे दिया। इस हादसे में रचना को गंभीर चोटें आई हैं, और वह अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार के समक्ष घायल महिला के बयान दर्ज किए गए हैं। एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।