IPL 2024-25 मेगा ऑक्शन: सऊदी अरब में जेद्दाह में होगा आयोजन, पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर भारी बोली की उम्मीद

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली।
IPL का मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित होगा। यह लगातार दूसरा साल है जब नीलामी भारत के बाहर हो रही है, पिछले वर्ष मिनी ऑक्शन दुबई में हुआ था। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के तीसरे और चौथे दिन का खेल पर्थ में होगा।

दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किए गए ऋषभ पंत, लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल, और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद जताई जा रही है। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन और उनके अनुभव को देखते हुए फ्रेंचाइजी इन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक हैं।

IPL कमेटी ने टीमों के खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2024 तय की थी, जिसके बाद 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसके परिणामस्वरूप टीमों में 204 स्लॉट्स खाली हैं। इन स्लॉट्स को भरने के लिए 1000 से अधिक खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे, जिसमें कई नए और अनुभवी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post