दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के रांझी के मड़ई क्षेत्र में स्थित विवादित भूमि पर बनी मस्जिद को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विवादित मस्जिद का सीमांकन कराने की मांग करते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना को ज्ञापन सौंपा है। हिंदू संगठनों ने 16 नवंबर तक सीमांकन नहीं होने पर जबलपुर के सभी प्रमुख चौराहों पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।
गायत्री बाल मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप
मामला मड़ई क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद से जुड़ा है, जिसे लेकर हिंदू संगठनों का दावा है कि यह भूमि गायत्री बाल मंदिर की है। उनके अनुसार, मस्जिद का निर्माण धीरे-धीरे इस भूमि पर अतिक्रमण कर किया गया है और बिना किसी वैध दस्तावेज के इसे बढ़ाया गया। संगठनों की मांग है कि विवादित भूमि का सीमांकन किया जाए, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।
सीमांकन के लिए आवेदन और जांच का आश्वासन
हिंदू संगठनों का कहना है कि उन्होंने 20 दिन पहले रांझी के एसडीएम और तहसीलदार के पास विवादित भूमि के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। एसडीएम ने मस्जिद के निर्माण की पूरी जांच और दस्तावेजों की गहराई से परीक्षण कराने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कलेक्टर से मांग: सीमांकन जल्द से जल्द कराया जाए
परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर दीपक सक्सेना को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि विवादित भूमि का सीमांकन 16 नवंबर से पहले कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट स्थिति के लिए सीमांकन का कार्य सार्वजनिक रूप से कराने का भी आग्रह किया है।
16 नवंबर तक सीमांकन नहीं होने पर चक्काजाम की चेतावनी
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के विभाग संयोजक सुमित सिंह ठाकुर ने बताया कि यदि 16 नवंबर तक सीमांकन नहीं होता है, तो संगठन के कार्यकर्ता जबलपुर के 22 प्रखंडों के सभी चौराहों पर चक्काजाम करेंगे।