दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में जिसमें ढाई साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसा उखरी चौक में करीब पौने दो बजे हुआ। इस दुर्घटना में महिला स्कूटी चला रही थी, जबकि बच्चा पिता की गोद में बैठा था। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे बच्चा करीब 15 फीट हवा में उछल गया और सड़क पर जा गिरा। इस हादसे में दंपती भी घायल हुए हैं।कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, जबलपुर के तमरहाई निवासी सौरभ अग्रवाल अपनी पत्नी सुरभि और बच्चे प्रणीत के साथ रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही स्कॉर्पियो (MP20CA 4438) ने स्कूटी को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चा सौरभ की गोद से छूटकर 15 फीट दूर जा गिरा। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला।दंपती ने बच्चे को फौरन अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और बच्चे की मौत से मां सुरभि गहरे सदमे में हैं। जानकारी के अनुसार, सौरभ और सुरभि की शादी को 14 साल हो चुके हैं और प्रणीत का जन्म 11 साल बाद कई पूजा-पाठ के बाद हुआ था।पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur