MP News: तीन साल से फरार रेप का आरोपी गिरफ्तार, साले की पत्नी से किया था दुष्कर्म

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहे रेप के आरोपी को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने भिंड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर अपने साले की पत्नी से दुष्कर्म का आरोप है और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था।

क्राइम ब्रांच के टीआई अजय पवार के अनुसार, मंगलवार को सूचना मिली थी कि आरोपी, जिसके ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था, अपने घर पर मौजूद है। इसके बाद एसआई रमाकांत उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम को तुरंत भिंड भेजा गया। आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घर के सभी भागने के रास्तों पर पहले से तैयारी कर रखी थी। अंततः आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किया गया आरोपी एक ठेकेदार है और इस वारदात में उसकी पत्नी सहित कुल 18 लोग शामिल थे। मामले में सभी आरोपियों को पहले ही हिरासत में ले लिया गया था, जबकि ठेकेदार राधाचरण तीन साल से फरार था।

Post a Comment

Previous Post Next Post