दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। तेजाजी नगर में सिल्वर स्प्रिंग के पास मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब दोनों सड़क पार कर रहे थे। पुलिस अब टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।
तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार, सुनील (45) पुत्र जगदीश कटिजा निवासी सिल्वर स्प्रिंग और उसके दोस्त नाना भाया को रात करीब 10 बजे टाउनशिप के पास एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के कारण सुनील काफी दूर सड़क पर जा गिरा, जबकि नाना भाया नजदीक ही कच्चे रास्ते पर गिर गया। गंभीर रूप से घायल सुनील को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, नाना का इलाज अभी जारी है।
परिजनों ने बताया कि सुनील अपने दोस्त नाना के साथ पत्थर मुंडला इलाके में एक मकान खाली करवाने गए थे। सड़क पार करते समय उन्हें ट्रक ने टक्कर मार दी। सुनील हम्माली का काम करता था और उसके परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।