दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के राऊ इलाके में एक शादीशुदा महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुशील यादव के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
राऊ पुलिस के अनुसार, महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी सुशील यादव, जो उसी के घर के पास रहता है, पिछले एक महीने से उसे लगातार परेशान कर रहा था। पीड़िता के अनुसार, मंगलवार को जब वह गेट के बाहर खड़ी थी, तब सुशील ने उसे देखकर सीटी बजाई और अश्लील इशारे किए। घटना से परेशान होकर महिला ने तुरंत अपने पति को इसकी जानकारी दी।
महिला ने बताया कि आरोपी 17 अक्टूबर से उसे बार-बार अश्लील इशारे कर परेशान कर रहा था और उसका पीछा भी करता था। उसकी हरकतों को नजरअंदाज करने से आरोपी की हिम्मत और बढ़ गई थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सुशील यादव को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।