दैनिक सांध्य बन्धु खंडवा। खंडवा जिले में दो अलग-अलग दर्दनाक घटनाओं में दो साल की दो मासूम बच्चियों की जान चली गई। एक बच्ची की पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची की जान करंट लगने से गई। दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
पहली घटना पंधाना थाना क्षेत्र के ग्राम दीवाल की है, जहां मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे घर में खेल रही शीतल (2) पिता दिनेश बडोले को करंट लग गया। बताया गया है कि घर की वायरिंग में फॉल्ट के कारण यह हादसा हुआ। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने शीतल को मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम हापला-दीपला में हुई। हापला निवासी अलीना (2) पिता अकरम घर में खेलते-खेलते पानी की टंकी में जा गिरी। उस समय परिवार के लोग खेत में प्याज निकालने गए हुए थे। घर लौटने पर उन्होंने बच्ची को न पाकर तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद घर की पानी की टंकी में बच्ची का शव मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।