दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। 2024 के विधानसभा चुनाव में मुंबई की हाई-प्रोफाइल वर्ली सीट पर शिवसेना के दो धड़े आमने-सामने हैं। मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे (शिवसेना उद्धव गुट) का मुकाबला इस बार मिलिंद देवड़ा (शिवसेना शिंदे गुट) से है, जो कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुए हैं। राज ठाकरे की MNS ने भी अपना उम्मीदवार उतार कर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।
वर्ली सीट, जो बालासाहेब ठाकरे के समय से शिवसेना का गढ़ रही है, अब शिवसेना की असली पहचान की लड़ाई का केंद्र बन गई है। आदित्य ठाकरे को जनता का समर्थन बरकरार रखने की चुनौती है, जबकि मिलिंद देवड़ा क्षेत्रीय मुद्दों को हल करने का वादा कर रहे हैं। जनता नेताओं के पार्टी बदलने पर निराश है और युवा मतदाता रोजगार और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दे रहे हैं।