दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिहोरा में ग्राम गौरहा निवासी शंकरलाल पटैल, उम्र 32 वर्ष, ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह खेती का काम करता है और उसका खेत ग्राम नैगवा हार में स्थित है। गत दिवस दोपहर करीब 3 बजे वह अपने गांव से पैदल अपने खेत की ओर जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम नैगवा में नहर की पुलिया के पास पहुंचा, तभी अमन चौबे, निवासी तेवरी थाना स्लीमनाबाद, अन्य अज्ञात युवकों के साथ वहां पहुंचा और उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा।
शंकरलाल के मना करने पर अमन चौबे गाली-गलौज पर उतर आया। जब उसने गालियां देने से रोका, तो अमन ने लाठी से उसके सिर पर वार कर दिया। शंकरलाल के हल्ला मचाने पर गांव के लालू पटैल, अन्नू पटैल और अमर चक्रवर्ती वहां पहुंचे और बीच-बचाव किया। इस दौरान अमन चौबे ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। गांव के लोग जब अमन और उसके साथियों का पीछा करने लगे, तो वे सभी भागने लगे, भागते समय अमन गिर गया जिससे उसे भी चोटें आईं।
शंकरलाल की शिकायत पर थाना सिहोरा में अमन चौबे और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 296, 115, 351(3), 119(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।