Jabalpur News: बेटे और बहू ने वृद्ध पिता के साथ मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना शहपुरा में एक वृद्ध व्यक्ति के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। ग्राम भीटा शिवनगर निवासी गनपत गोंड़, उम्र 61 वर्ष, ने शिकायत में बताया कि उसका बेटा श्याम गोंड़ उसे लगातार परेशान करता रहता है, जिसके चलते वह अपनी बेटी जानकी गोंड़ के घर में रह रहा है। नर्मदा परिक्रमा के लिए निकलने से पहले शाम करीब 4 बजे वह अपनी बेटी के साथ अपने घर से सामान लेने पहुंचा था।

गनपत ने बताया कि जैसे ही वह अपने घर पहुंचा, उसका बेटा श्याम और बहू पुष्पा गोंड़ ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने केवल अपना सामान निकालने की बात कही, तो दोनों ने झगड़ा किया और मारपीट पर उतर आए, जिससे गनपत के हाथ, पैर, सीना, कमर और गले पर गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने आई जानकी को श्याम ने डंडे से हाथ पर मारा, जबकि पुष्पा ने जानकी के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की। मारपीट के दौरान श्याम और उसकी पत्नी ने गनपत और जानकी को जान से मारने की धमकी भी दी।

गनपत गोंड़ की शिकायत पर थाना शहपुरा में बेटे श्याम गोंड़ और बहू पुष्पा गोंड़ के खिलाफ धारा 296, 115 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post