Jabalpur News: युवक की कुएं में मिली लाश, हत्या की आशंका

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 2 दिन पहले घर से काम पर जाने का कहकर निकला 26 वर्षीय विपिन चौधरी की लाश रांझी क्षेत्र के करीबी रिश्तेदार के घर के पास कुएं में मिली। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

विपिन की पत्नी गायत्री चौधरी ने सोमवार रात 8 बजे अपने पति के घर से निकलने के बाद उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना रांझी में दर्ज कराई थी। गायत्री ने बताया कि पति के न लौटने पर मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ था। अगले दिन तलाश के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट की गई।

मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिनसे प्रतीत होता है कि विपिन के साथ किसी ने मारपीट की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

परिजनों का कहना है कि विपिन कुएं के पास क्यों जाएगा, जबकि वह तैरने में सक्षम था। उनका मानना है कि किसी ने विपिन को बुलाकर उसे हत्या के बाद कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले की हर एंगल से जांच करने के साथ ही मृतक के मोबाइल की सीडीआर भी निकालने का काम शुरू किया है।

पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है, जिसमें घटना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण संकेत हो सकते हैं। पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जबकि पुलिस आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है।

रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस हत्या के पहलू पर गंभीरता से विचार कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post