Jabalpur News: 17 चोरी की दुपहिया वाहन बरामद, हनुमानताल निवासी शातिर चोर गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और माढोताल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने शातिर वाहन चोर साजिद खान पिता जावेद खान (उम्र 29 वर्ष, निवासी हनुमानताल) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 17 चोरी के दुपहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 15 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है।

माढोताल थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नंबर की लाल रंग की स्कूटी को रोका। चालक साजिद खान वाहन के दस्तावेज और नंबर के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। चेसिस नंबर की जांच में पता चला कि स्कूटी (क्रमांक MP 20 SN 1707) थाना माढोताल में दर्ज चोरी के मामले से जुड़ी है।

शातिर वाहन चोर साजिद खान
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 16 और दुपहिया वाहन चोरी कर दीनदयाल बस स्टैंड के पास खड़े कर रखे थे। वह इन वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनवाकर बेचने की फिराक में था।

बरामद वाहनों के संबंध में माढोताल, ओमती, विजय नगर, संजीवनी नगर, बेलबाग, ग्वारीघाट, गढ़ा, गोहलपुर और गोसलपुर थानों में कुल 10 मामलों में अपराध दर्ज हैं। बाकी 7 वाहनों के मालिकों की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में माढोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, एएसआई विजय शुक्ला, विश्वेश्वर वर्मा, आरक्षक निकेश, पुष्पराज, सचिन सहित क्राइम ब्रांच के एएसआई कैलाश मिश्र, मोहन तिवारी और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है, जिससे चोरी के और मामलों का खुलासा होने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post