Jabalpur News: लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को राखी बांधने उमड़ी बहनों की भीड़, बोले – इतनी बहनों का आशीर्वाद पाकर मैं गर्व महसूस करता हूं

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के जबलपुर स्थित सरकारी आवास पर त्योहार की रौनक देखने को मिली। सुबह से ही बड़ी संख्या में बहनें मंत्री को राखी बांधने पहुंचीं। मंत्री ने दोनों हाथों में रक्षा सूत्र बंधवाए और सभी को उपहार दिए। इस मौके पर उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं।

रक्षाबंधन के उत्साह में डूबे मंत्री राकेश सिंह ने कहा इतनी बहनों का आशीर्वाद पाकर मैं गर्व महसूस करता हूं। एक बहन का आशीर्वाद भाई को अजेय बनाता है और यहां तो इतनी बहनों का स्नेह है, जिसका कोई मुकाबला नहीं। उन्होंने आगे कहा, पूरी दुनिया में भारत ही वह देश है, जहां रक्षा सूत्र बांधकर बहन भाई की लंबी आयु की कामना करती है और भाई बहन की सुरक्षा का संकल्प लेता है।

मंत्री ने इस मौके पर जबलपुर को एक और खुशखबरी दी। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे। करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत से बना साढ़े सात किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगा।

जवानों को भी बांधी राखी

रक्षाबंधन पर रॉयल राजपुताना लेडीज क्लब की सदस्याओं ने भारतीय सेना के जवानों को राखी बांधकर सम्मान और आभार व्यक्त किया। क्लब की संस्थापक डॉ. आराधना चौहान और सीमा जुग्गी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संरक्षक रानी सिंह, डायरेक्टर्स रत्ना सिंह, अनुराधा सिंह, शेफाली सिंह सहित कई सदस्याएं शामिल हुईं। सैनिकों की कलाई पर राखी बांधते हुए महिलाओं ने उनके साहस और देश सेवा को सलाम किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post