दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरगी पुलिस ने जुए के एक फड़ पर छापा मारकर 19 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से नगद 98 हजार 200 रुपये और 20 मोबाइल फोन भी जप्त किए। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर की गई।
बरगी थाना प्रभारी कमलेश चौरिया ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंगेली में महर्षि स्कूल के पास नर्मदा नदी के किनारे कुछ लोग ताश पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की। मौके पर जुआ खेल रहे 19 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए जुआड़ियों में मोती सिंह राजपूत, रोहणी उर्फ पुन्नू तिवारी, दीपक सिंह ठाकुर, विनोद कोष्टा, अंकुर पटेल, पटेल, मिथुन तिवारी, अमित पटेल, अंकित कोष्टा, आकाश पंजवानी, नीरज पटेल, मनोज सोंधिया, दिनेश सिंह ठाकुर, संचित शर्मा, चंदर हिरवानी, मयंक कोष्टा, भरत मनानी, विजय सिंह ठाकुर और प्रकाश उर्फ विकास सिंह ठाकुर शामिल हैं।
पुलिस ने जुआडियों के खिलाफ भारतीय जुआ अधिनियम (13 जुआ एक्ट) के तहत कार्रवाई की है। इस छापेमारी में ताश की दो गड्डियां, नगद 98 हजार 200 रुपये, 20 मोबाइल फोन और अन्य सामान जप्त किया गया।