दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नए पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के पदभार ग्रहण करते ही राज्य शासन ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार शर्मा को एमपी पुलिस आवास और अधोसंरचना विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, 1991 बैच के आईपीएस उपेंद्र कुमार जैन को डीजी ईओडब्ल्यू पद पर पदस्थ किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, राज्य में कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी), रेंज आईजी और अन्य सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले जल्द ही होंगे। ये तबादले नवंबर में किए जाने थे, लेकिन नए पुलिस महानिदेशक के चयन के चलते इन्हें रोक दिया गया था। अब नए डीजीपी के कार्यभार संभालने के बाद, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश दौरे से लौटने पर, जल्द ही इन तबादलों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, तबादला लिस्ट पहले ही तैयार की जा चुकी है और अब नए डीजीपी के साथ चर्चा के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद, कुछ जिलों के एसपी, रेंज आईजी और अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए जाएंगे।