दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोसलपुर क्षेत्र में आज, दिनांक 4 दिसंबर 2024 को ग्राम घोराकोनी निवासी सुजीत कोल (उम्र 20 वर्ष) ने पुलिस को सूचना दी कि कु. दिव्या कोल (उम्र 19 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने सूचना प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर लिया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।