दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खनिज विभाग ने अंधमुख बाईपास और पाटन बायपास पर खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच के दौरान दो डंपर मुरूम का अवैध परिवहन करते पकड़े। कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन में टास्क फोर्स की बैठक में दिए गए आदेशों के पालन में यह कार्रवाई की गई। दोनों डंपरों को पास के पुलिस थाने में खड़ा कर दिया गया है। साथ ही, अवैध परिवहन के मामले को कलेक्टर न्यायालय में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस अभियान में खनि निरीक्षक शिवपाल सिंह, राकेश देशमुख और होमगार्ड के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।