दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मदनमहल थाना क्षेत्र से एक ऑटो चोरी हो गया है, और हैरान कर देने वाली बात यह है कि चोर ई-रिक्शा से पहुंचे थे। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज में दो चोरों को दिखाया गया है, जिसमें एक चोर ऑटो चोरी करता है और दूसरा चोर ई-रिक्शा में बैठकर फरार हो जाता है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और ऑटो चालक को भी तलब किया गया है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।