दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में एक 17 वर्षीय छात्रा को ब्लैकमेल कर 4.20 लाख रुपए ऐंठने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि पीड़िता का बचपन का दोस्त निकला। पुलिस ने उसे बुधवार को उरवाई गेट से गिरफ्तार किया। पीड़िता ने बहोड़ापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर उसका अश्लील वीडियो भेजा और उसे बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने 5 लाख रुपए की मांग की। डर के कारण छात्रा ने परिचितों से उधार लेकर और घर के पैसों से 4.20 लाख रुपए आरोपी को दे दिए। रकम मिलने के बाद भी आरोपी ने पीड़िता पर घर से जेवर चोरी करने का दबाव बनाया। परेशान होकर छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। आयुष शर्मा शिवपुरी का रहने वाला है, लेकिन पुलिस को चकमा देता रहा। पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदारों की सूची तैयार कर निगरानी शुरू की। आखिरकार मंगलवार रात आरोपी ग्वालियर के उरवाई गेट पर अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा, जहां से बुधवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस थाने में आरोपी रोने लगा और माफी मांगने लगा। फिलहाल, पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
छात्रा ने बताया कि दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसे एक अश्लील वीडियो मिला, जिसमें वह खुद थी। जब उसने वीडियो भेजने वाले से संपर्क किया तो वह आयुष शर्मा निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।