दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र के नारायण नगर निवासी नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी (42) के साथ सिम स्वैपिंग के जरिए 99,999 रुपये की सायबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक, जवाहरगंज शाखा में है और मोबाइल नंबर खाते से जुड़ा हुआ है।
9 जून 2024 को नरेन्द्र को एक कॉल आया जिसमें खुद को एयरटेल कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए कहा गया कि उनके क्षेत्र में 5जी नेटवर्क चालू हो गया है। कुछ देर बाद नरेन्द्र का मोबाइल नेटवर्क बंद हो गया और सिम ने काम करना बंद कर दिया।
11 जून को जब नरेन्द्र ने अपना बैंक खाता चेक किया, तो पाया कि यूपीआई के जरिए 95,000 रुपये और 4,999 रुपये की दो ट्रांजेक्शन हो चुकी थीं। उन्हें सायबर फ्रॉड का अंदेशा हुआ, जिसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर से संपर्क कर खाता ब्लॉक करवाया।
12 जून को एयरटेल ऑफिस से जानकारी मिली कि उनकी सिम को ई-सिम में बदलकर यह सायबर धोखाधड़ी की गई है। शिकायत के आधार पर गढ़ा पुलिस ने धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।