दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। इंदौर एयरपोर्ट पर 26 नवंबर को हुए विवाद के बाद युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव ने इंदौर युवक कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अमित पटेल को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब की मौजूदगी में हुए विवाद को लेकर की गई।
मितेंद्र सिंह यादव ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए एक समिति बनाने का ऐलान किया है। यह समिति घटना की सभी पहलुओं की जांच करेगी और रिपोर्ट पेश करेगी।
सदस्यता निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित पटेल ने कहा कि है "मेरा इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। मैं किसी भी वीडियो में नहीं हूं, सारे फुटेज सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। हो सकता है कुछ लोगों को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया हो। मैं फिलहाल किसी पद पर नहीं हूं, बस कांग्रेस पार्टी का एक सक्रिय कार्यकर्ता हूं।"
26 नवंबर को भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब इंदौर पहुंचे थे। उनके स्वागत के दौरान एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नियम तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, जिससे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। स्वागत के दौरान भी कई बार धक्का-मुक्की की स्थिति भी बनी थी।
इस घटना के दौरान मप्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह और पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने ही बहस हो गई। दोनों नेता उदय भानु को कार में बैठाने को लेकर आपस में उलझ पड़े थे।