दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकल्प सद्बुद्धि पदयात्रा का ऐलान किया। 7 दिसंबर को यह पदयात्रा अंबेडकर चौक से अब्दुल हमीद चौक तक निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि जबलपुर में फ्लाई ओवर ब्रिज बन रहे हैं, लेकिन पूर्व विधानसभा क्षेत्र को इस विकास से अछूता रखा जा रहा है। उनकी मांग है कि अंबेडकर चौक से अब्दुल हमीद चौक तक फ्लाई ओवर ब्रिज बनाया जाए।
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने बताया कि 2019 में कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद यह कार्य रुक गया। अब उन्होंने मंत्री राकेश सिंह से सुझाव दिया है कि फ्लाई ओवर का निर्माण अंबेडकर चौक से शुरू किया जाए, ताकि हाईकोर्ट की हेरिटेज बिल्डिंग और अंबेडकर जी की प्रतिमा को कोई नुकसान न पहुंचे।
उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना में संशोधन कर फ्लाई ओवर का निर्माण बिना भू-अर्जन मुआवजे और कानूनी अड़चन के पूरा किया जा सकता है। घनघोरिया ने मंत्री राकेश सिंह से आग्रह किया कि अगर फ्लाई ओवर की लंबाई बढ़ानी हो तो ऋषि रीजेंसी से अंबेडकर चौक तक की बजाय दमोह नाका से अब्दुल हमीद चौक तक बढ़ाया जाए, ताकि एक बड़ा फ्लाई ओवर दिखे, जो मदन महल से लेकर आधारताल तक जाएगा।