MP News: रतलाम में 6 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, शिकायतों के बाद एसपी ने की कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु रतलाम। सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 6 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया। इनमें एक हेड कॉन्स्टेबल और पांच कॉन्स्टेबल शामिल हैं।

लाइन अटैच किए गए पुलिसकर्मी इस प्रकार हैं:

हेड कॉन्स्टेबल: ओमप्रकाश (पिपलौदा थाना)

कॉन्स्टेबल: रवि कुमार (पिपलौदा थाना)

कॉन्स्टेबल: होकम सिंह, अनिल सोलंकी (सुखेड़ा चौकी)

कॉन्स्टेबल: अंतिम चौहान, विवेक शर्मा (जावरा शहर थाना)

एसपी अमित कुमार ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। एसपी का कहना है कि पुलिस प्रशासन में अनुशासन बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post