Jabalpur News: लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: कलेक्टर दीपक सक्सेना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों और अन्य लंबित मामलों पर विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का समयबद्ध और संवेदनशीलता के साथ निराकरण सुनिश्चित करें।

सक्सेना ने कहा, "शिकायतों के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ता से सीधा संवाद कर कई समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है।

बैठक में धान उपार्जन प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना उचित सैंपल और दस्तावेज के धान रिजेक्ट न की जाए।

कलेक्टर ने रांझी तहसील के उमरिया गौशाला में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभांवित किया जाए। भूमिपूजन, लोकार्पण और पट्टा वितरण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि 23 दिसंबर को प्रस्तावित समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम से पहले सभी लंबित मामलों का निपटारा किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post