MP News: ग्वालियर पुलिस ने साइबर ठग को बांग्लादेश बॉर्डर से किया गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने एक शातिर ठग प्रणोय मंडल को बांग्लादेश सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के सागरपारा इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक एडवोकेट से 1.99 लाख रुपए की ठगी की थी। यह घटना डेढ़ साल पुरानी है।

पीड़ित एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि फोन-पे से संबंधित समस्या के लिए उन्होंने इंटरनेट से कस्टमर केयर नंबर लिया और कॉल किया। आरोपी ने उन्हें एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाया और फोन-पे से 1,99,999 रुपए निकाल लिए।

इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन प्रणोय मंडल पुलिस को लगातार चकमा देकर फरार था। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम टीम को उसकी गिरफ्तारी का टास्क सौंपा था।

क्राइम ब्रांच की टीम ने सागरपारा पहुंचकर आरोपी की दो दिन तक निगरानी की। जैसे ही आरोपी गांव में दिखा, टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। आरोपी करीब दो साल से फरार था और बेहद शातिर तरीके से पुलिस को गुमराह कर रहा था।

आरोपी को ग्वालियर लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने और कितने लोगों को इसी तरह ठगा है और उसके साथ कितने अन्य लोग जुड़े हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post