दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना संजीवनीनगर पुलिस टीम ने 7 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 19 हजार 500 रुपये जप्त किए। थाना प्रभारी बी.डी. द्विवेदी ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि श्यामनगर, परसवाड़ा में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए श्यामनगर के ऋषि तिवारी के घर के पास स्थित बिजली के खंभे के नीचे दबिश दी।
पुलिस ने जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा, जो ताश के पत्तों पर पैसे की हार-जीत का दांव लगा रहे थे। गिरफ्तार किए गए जुआरियों के नाम ऋषि तिवारी, विनय पटैल, संदीप कुमार, अभिनाष दुबे, राजेश ठाकुर, अजय अग्रवाल और जय चौकसे हैं। इनसे ताश के 52 पत्ते और 19 हजार 500 रुपये जप्त किए गए। जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।