Jabalpur News: पाटन बार्डर में चावल से भरा ट्रक लुटा...!

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। करनाल से आंध्र प्रदेश चावल लेकर जबलपुर आ रहे चावल से भरे ट्रक को पाटन बार्डर के पास लूट लिया गया। चालक ने पुलिस को बताया कि जब वे बनखेड़ी घाट से गुजर रहे थे, तो कुछ नकाबपोश लुटेरों ने ट्रक को रोककर चावल की बोरियां लूट लीं। लुटेरों से बचने के प्रयास में ट्रक सड़क से नीचे उतरकर खाई में गिर गया।

सूचना मिलते ही एसडीओपी लोकेश डावर और थाना प्रभारी नवल सिंह आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, क्योंकि ट्रक के तिरपाल को खोला गया था और चावल से आधे भरे ट्रक में चालक का बयान और घटनास्थल पर कंडक्टर का मिलना पुलिस के लिए सवाल खड़े कर रहा है।

एसडीओपी ने बताया कि चावल की बोरियां लूटने के बाद ट्रक को छोड़ दिया गया, लेकिन ट्रक के परिचालक का कोई पता नहीं चला। पुलिस को संदेह है कि ट्रक से आधी बोरियां निकालकर लूटना संदिग्ध है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन मालिक को थाने बुलाया गया है। सड़क किनारे फंसे ट्रक को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post