दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल पुलिस की टीम ने एक युवक को 1 पिस्टल और 4 कारतूस सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंकुश पाण्डे नामक युवक पिस्टल लेकर अधारताल तालाब के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम अंकुश पाण्डे (26 वर्ष), निवासी बड़ादेव मंदिर के पास, सुहागी, अधारताल बताया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक पिस्टल और उसमें लोडेड 4 कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उससे पिस्टल और कारतूस के स्रोत के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।