Jabalpur News: भक्तामर पाठ का आयोजन

दैनिक सांध्य  बन्धु  जबलपुर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर मेन परिवार द्वारा ग्रुप के महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रवर आचार्य माँगतुंग जी द्वारा रचित अतिशयकारी, महान श्री भक्तामर पाठ की सामूहिक स्तुति एवं आरती का कार्यक्रम ग्रुप के दंपति सदस्यों द्वारा राईट टाउन क्षेत्र में किया और सभी सदस्यों ने सामूहिक भक्तांबर पाठ की स्तुति एवं आरती करने के बाद ग्रुप के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई। 

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सीए अखिलेश-वर्षा जैन, ग्रुप अध्यक्ष योगेश-सीमा जैन, मुल्कराज बादशा, नितिन देसाई प्रदीप जैन, पारस-रूपा जैन, सचिन जैन, नवीन जैन, आनंद जैन, वीरेश मोदी, मनोज जैन, सुनील जैन, नमन एल्जा, शिशिर जैन, संजय चौधरी, संजय सखी सहित बड़ी संख्या में सदस्य दंपति गण उपस्थित रहे और धर्म लाभ लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post