Jabalpur News: भारतीय सिंधु सभा की बैठक संपन्न

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय सिंधु सभा की बैठक सिंधु भवन में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गुलाब ठाकुर और विधायक अशोक रोहाणी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में समाज के उत्थान, युवाओं की शिक्षा और रोजगार, तथा आगामी सेवा कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष गुलाब ठाकुर ने सिंधी समाज के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और उच्च पदों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विधायक अशोक रोहाणी ने समाज के कमजोर वर्गों की सहायता पर बल दिया और कहा कि शिक्षा और चिकित्सा से संबंधित हर संभव मदद सिंधु सभा के माध्यम से प्रदान की जाएगी

उपाध्यक्ष रोचिराम गुरवानी ने सदस्यता अभियान को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की। करतार सिंह बठीजा और प्रभारी सोनू बचवानी ने बताया कि सिंधु सभा समाज को एक मंच पर लाकर सेवा कार्यों जैसे रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर और महिलाओं के लिए निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जैसे कार्य करेगी।

सभा के अध्यक्ष उमेश पारवानी ने अमर शहीद हेमू कालानी के आगामी जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवाओं के रोजगार के लिए सेमिनार और काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिससे उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकें।

बैठक में हरी रोहाणी, तारु खत्री, राजकुमार हीरानी, गोविंद हीरानी, अतुल जैसवानी, रितेश मोटवानी, मोहित रामचंदानी, मयंक सुखवानी, लख्मीचंद खेमानी, रुपेश खत्री, प्रकाश आहूजा, सुनील हासवानी, संजय आहूजा, अजय आहूजा, मयंक मतानी, और दीपक मंगलानी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post